BhopalMadhya Pradesh

रीवा सांसद के गनमैन की मौत, छज्जे से लटका मिला शव

रीवा। रीवा सांसद जनार्दन मिश्र के गनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान का शव उसके गांव लोही में पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला। जवान अनिल प्रताप सिंह एसएएफ की 9 वीं बटालियन में पदस्थ था। आरक्षक के पिता सत्यवान सिंह ने आरोप लगाया कि पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने गांव के ही रजनीश सिंह और उनकी पत्नी अर्चना सिंह पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।


पिता सत्यभान सिंह का कहना था कि बीती रात रिश्ते के भाई और भाभी अर्चना ने अनिल को निमंत्रण पर घर बुलाया था। रात बीत जाने के बाद सुबह अनिल का शव फांसी पर लटकता मिला। उन्होंने कहा कि गांव वाले लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि अनिल और अर्चना के बीच अवैध संबंध थे। गांव वालों ने इस बात को लेकर कई बार मुझे चेताया भी था।


अनिल की 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया ने भी यही आरोप लगाए। कहा- पति का संबंध रजनीश की पत्नी अर्चना से थे। अर्चना अक्सर घर आया करती थी जिसका वह विरोध करती थी। लेकिन पति विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाता था।
घुटने जमीन टिके थे

अनिल का शव जिस हालत में फंदे से लटका मिला, वो संदेह पैदा कर रहा है। घर के छज्जे के बाहर शव लटकता मिला। घुटने जमीन पर टिके हैं। रस्सी भी पतली है। इससे संदेह पैदा हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल हट्टा-कट्टा था। पतली रस्सी से फंदा लगा है। पूरा मामला संदेह पैदा कर रहा है। इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह बताई जा सकती।