टाइल्स कारोबारी की फर्म पर जीएसटी का छापा, खुले कई कारनामें
ग्वालियर: टाइल्स कारोबारी द्वारा की जारही जीएसटी हेराफेरी को लेकर बीते रोज जीएसटी विभाग ने टाइल्स का कारोबार करने वाली फर्म पर छापामार कार्रवाई कर सर्वे किया है. जीएसटी की टीमों ने एक साथ दो दुकानों और गोदाम पर पहुंचकर दस्तावेजों को जब्त करने के बाद टेक्स चोरी की गणना शुरू कर दी है. इस दौरान काफी मात्रा में फोर्स भी साथ रहा. जीएसटी विभाग की टीमों ने रात तक दस्तावेज, रजिस्टर व रिकॉर्ड का मिलान किया है.
दरअसल बुधवार दोपहर 12 बजे फर्म अर्जुन ट्रेडर्स और टैप्स एंड टाइल्स के दुकान और गोदाम खुलने से पहले ही जीएसटी की टीमें खड़ी मिली. यहां जैसे ही फर्म के संचालक ने दुकान व गोदाम के ताले में चाबी लगाई, जीएसटी के अफसर आ खड़े हुए. उन्होंने अपना परिचय दिया और पूरे दुकान और गोदाम को निगरानी में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. जीएसटी की टीमें सुरेश नगर में दुकान और गोला का मंदिर काल्पीब्रिज पुल पर गोदाम पर एक साथ पहुंची हैं.
जीएसटी सर्वे की कार्रवाई ज्वांइट कमिश्नर यूएस बैस के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर मिक्की अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर अजय ओझा, राजेश धाकड़ और अनुराधा शर्मा आदि ने की है. जीएसटी के अफसरों ने बताया कि काफी समय से अर्जुन ट्रेडर्स द्वारा कर चोरी की सूचना मिल रही थी. उसी पर सर्वे की कार्रवाई की गई है. अभी दस्तावेज, बिल व स्टॉक के रिकॉर्ड से सेल का मिलान किया जा रहा है. रात तक ही पता चल सकेगा कि कितना कर चोरी किया गया. उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.