Madhya PradeshNews

भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी को लेकर सरकार के दावों की खुली पोल, रिश्वत लेते हुए ASI का विडियो हुआ वायरल

राज्य सरकार भ्रष्टाचार व् रिश्वतखोरी के खत्म होने के तमाम दावे करती है. सरकार के इन्हीं दावों की पोल खुद पुलिस महकमा खोल रहा है. दतिया जिले के सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई अवधेश सिंह और आरक्षक लाखन सिंह का 12 हजार की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहले तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने विडियो को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की. लेकिन इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर ने दोनों को निलंबित कर दिया. इस विडियो में देखा जा सकता है कि महज नौ सेकंड के वीडयो में ASI रुपए गिनते हुए दिख रहे हैं.
शुक्रवार शाम से शहर में सोशल मीडिया ग्रुप पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ASI और आरक्षक नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग 12 हजार रुपए गिन रहे हैं और एएसआई को थमा रहे हैं. विडियो रात के समय का है. वीडियो को लेकर शहर में कई चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का कहना है, यह रेत माफियाओं से रिश्वत लेने का वीडियो है, तो कुछ लोग जुआरियों से पैसा लेने की बात कह रहे हैं. मामले में एसपी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि वीडियो के आधार पर दोनों को शनिवार शाम निलंबित कर दिया.