पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को सरकार लगवायेगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश पुलिस के परिवार के लिए अब पुलिस मुख्यालय ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. पुलिसकर्मी के परिवार के प्रत्येक सदस्य को वैक्सीन लगाए जाने को लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्त की है. इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह पुलिस परिवार के 18 साल से ऊपर उम्र वाले हर एक सदस्य को टीका लगवाए. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश दिए हैं.
पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए भारत सरकार ने फैसला लिया है. कहा गया है कि सभी 18 साल की उम्र से अधिक आयु वाले पुलिस परिवार के सदस्यों को टीका लगवाया जाए. भारत सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस कर्मचारी के परिवार के सदस्य की सहायता के उद्देश्य हर इकाई में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए.
नोडल अधिकारी की होगी जिम्मेदारी
नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी कि वह वैक्सीन के संबंध में पुलिस परिवार के परिजनों का रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या का समाधान, वैक्सीन सेंटर की जानकारी समेत वैक्सीन से जुड़े कार्यों में सहायता प्रदान करेगा. पुलिस मुख्यालय की कोशिश है कि पुलिस परिवार का कोई भी सदस्य वैक्सीनेशन करने से ना छूटे.