Madhya Pradesh

कोरोना की वजह से सरकारी गेहूं खरीद हुई बंद, किसान परेशान

राज्य के आगर मालवा में कोरोना आम जनता को दोहरी मार दे रहा है. एक तरफ कोरोना की वजह से हर कोई परेशान है तो वहीं यह किसानों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. यहां किसानों से MSP पर गेहूं खरीद रही कुछ संस्थाओं ने कोरोना संक्रमण के कारण शासकीय गेहूं खरीद से मना कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सुसनेर क्षेत्र में हालात बेहद खराब हैं. प्राथमिक सहकारी संस्था के 2 केंद्रों के प्रबंधकों ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर खरीदी करने से मना कर दिया. ऐसे में इन केंद्रों पर पंजीकृत किसानों के सामने गेहूं की फसल बेचने का संकट पैदा हो गया. बताया जाता है कि जिले की अन्य सोसाइटीज ने भी खरीदी बंद करने के पत्र उच्च अधिकारियों को सौंप दिए हैं.

27 मार्च से शुरू हुई थी खरीदी

गौरतलब है कि 27 मार्च से शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में MSP पर गेहूं की खरीदी शुरू की गई थी. तब से लेकर अभी तक जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही थी, लेकिन धीरे-धीरे अब कोरोना संक्रमण का असर इन खरीदी केंद्रों पर पहुंच चुका है. इसके चलते अब अधिकांश उपार्जन केन्द्रों पर सोमवार से गेहूं की खरीदी बंद की जा रही है.