कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार ने उठाए कई कदम, सभी शहरी इलाकों में लगेगा 60 घंटे का लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. राज्य के सभी शहरी इलाकों में 60 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा जो सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा. सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया. प्रदेश के सभी शहरों में शनिवार और रविवार दोनों दिन लॉकडाउन रहेगा.
पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा जो शनिवार, रविवार से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा. सीएम शिवराज ने कहा हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं. उसे भी बंद किया जाएगा. मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमने कोरोना के हालात पर उच्च स्तरीय समीक्षा की है. पूरे मध्यप्रदेश में सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट एरिया भी बना रहे है, उसको भी बन्द किया जाएगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठकर फैसला लेंगे. एक तरफ हम इलाज की सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा. भोपाल में पीपुल्स और जे के अस्पताल को लिया गया है.
निशुल्क उपचार में जहां गुंजाइश है हम वहां व्यवस्था करने कसर नहीं छोड़ेंगे. सीएम ने बताया कि भिलाई से ऑक्सीजन लेना शुरू कर दिया है. इंजेक्शन भी खरीद रहे हैं दवाइयों की कमी ना रहे इसका भी प्रबन्ध किया जाएगा. आज देश में सवा लाख से ज्यादा मामले आए हैं. कई राज्यों की हालत खराब है. सीएम ने कहा आज रात में फिर से मैं सभी जिलों के कलेक्टर सहित सभी से चर्चा करूंगा. उसके बाद कल वर्चुअल कैबिनेट बैठक भी करूंगा. सांसद विधायकों से भी चर्चा करूंगा. कोरोना के हालात पर हम हर पल नज़र रखे हुए हैं. स्थिति को देखते हुए फैसले लिये जाएंगे.