International

भारत सरकार ने यूक्रेन से लगे इन देशों में स्थापित किए कंट्रोल रूम

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय भाषाएं बोलकर स्वागत किया. दरअसल ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को लेकर आए विमान में जाकर मंत्री स्मृति ईरानी ने उनसे मुलाकात की और उनको स्वागत किया.भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में कंट्रोल रूम बनाए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर मदद हासिल कर सकते हैं.यूक्रेनी सेना ने कहा, “रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव में लैंड हुई हैं, और उन्होंने एक अस्पताल पर हमला किया है. फिलहाल लड़ाई जारी है