Madhya Pradesh

सरकार छुपा रही है कोरोना से मौत के आंकड़े

मध्य प्रदेश में कोरोना विकराल रूप में बढ़ता ही जा रहा है. सरकार व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन हो या कोविड गाइडलाइंस का पालन, किसी भी तरीके से इसकी रफ्तार कम नहीं हो रही. इस बीच ये भी खबर है कि सरकार कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सही आंकड़ा छुपा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से 27 मार्च से 1 अप्रैल के बीच महज 6 मौतें हुई हैं, जबिक शहर के विश्राम घाट पर रोज करीब 14 ऐसे शव पहुंच रहे हैं, जिनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है.

खबर है कि 27 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 102 शवों को अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया. इन शवों में से 55 संक्रमित शव अकेले भोपाल से हैं. इन दिनों में भदभदा विश्राम घाट पर 84 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इनमें से 41 शव राजधानी के थे. इस हिसाब गणना करें तो रोज करीब 14 शव यहां पहुंच रहे हैं.

कब्रिस्तान भी लाए गए भोपाल के कई शव

बता दें, भोपाल में भदभदा, सुभाष नगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान में ही कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया जाता है. यहां केवल भोपाल ही नहीं, आसपास के जिलों से भी शव लाए जाते हैं. 27 मार्च से 1 अप्रैल के बीच सुभाष नगर विश्राम घाट पर भोपाल के 9 शव लाए गए, जबकि झदा कब्रिस्तान में 9 शव दफनाए गए, जिनमें से 5 भोपाल के थे.