चिरायु अस्पताल और राज्य सरकार की लापरवाही से हुई है गोवर्धन दांगी की मृत्यु
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी के निधन पर शोक जताते हुए शिवराज सरकार पर जोरदार हमला किया है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि चिरायु अस्पताल की लापरवाही के कारण मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया था.
कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली के हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मुझे बताया कि भोपाल में लापरवाही और गलत इलाज हो रहा था. गोवर्धन दांगी को बचाने के लिए मेदांता अस्पताल में पूरा प्रयास किया गया. लेकिन वो नहीं रहे. कमलनाथ ने सरकार और अस्पताल पर आरोप लगाते हुए गोवर्धन निधन की मौत पर श्रद्धांजलि दी.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दांगी बेहद कर्मठ जुझारू थे. अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए वे सदैव संघर्षरत रहते थे. उनका जाना कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदेह होगा.