National

उत्तर प्रदेश में योगीराज नहीं बल्कि गुंडा राज चल रहा है

उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान सत्तारूढ़ भाजपाइयों ने जबरदस्त अराजकता फैलाई. इस दौरान कहीं गोलीबारी हुई, कहीं लाठियां चली तो कहीं विपक्ष के महिला नेतृ की साड़ी खोलने और ब्लाउज फाड़ने की कोशिशें की गई. प्रदेश में हुई इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चौतरफा निशाने पर लिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इसे मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है.’ राहुल ने इसके साथ एक खबर भी साझा की है जिसमें हिंसा के बारे में बताया गया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में हिंसा हुई. नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले मे सरेआम महिला प्रस्तावक की साड़ी खोलने का प्रयास किया गया. यह सब इसलिए किया गया ताकि अन्य उम्मीदवार पर्चा ही न भर सकें. नतीजतन हुआ भी वैसा ही और बीजेपी ने दावा किया कि 300 से ज्यादा सीटों पर उनके उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए.