गूगल ने बैन किए 136 खतरनाक ऐप्स
आजकल लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए हैकर्स काफी एक्टिव हो गए हैं. इसके लिए वो नए-नए तरीकों का सहारा बना लेते हैं. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अब एक नए मैलवेयर के बारे में पता चला है. ये मैलवेयर एंड्रॉयड यूजर्स के लाखों डॉलर चुरा चुका है. इसको लेकर Zimperium के सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट ने रिपोर्ट किया है.
यहां पर ये चिंता जताई गई है कि ये मैलवेयर वाले ऐप्स आपके फोन पर इंस्टॉल हो और आपके पैसे चुरा सकते हैं. इसको लेकर गूगल प्ले स्टोर लिस्ट को चेक करके आप तुरंत इन खतरनाक ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर दें.
इसको लेकर गूगल ने 136 ऐप्स को बैन कर दिया है. इसमें से कुछ ऐप्स Handy Translator Pro, Heart Rate and Pulse Tracker, Geospot: GPS Location Tracker, iCare Find Location और My Chat Translator अभी भी यूजर्स के फोन में मौजूद हैं.
Zimperium zLabs के सिक्योरिटी एक्सपर्ट इसको लेकर कहा है कि उन्हें Grifthorse Android Trojan इन ऐप्स में मिला है. ये मैलवेयर दुनियाभर के 10 मिलियन से ज्यादा गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहा था. मैलवेयर से प्रभावित ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर गलत जानकारी और परमिशन रिक्वेस्ट के साथ उपलब्ध थे.