गूगल बाबा के विज्ञापन ने ठगा दुकानदार और छात्र को
ग्वालियर: एक दुकानदार और छात्र ने सस्ता एसी और बाइक खरीदने के लालच में गूगल पर दिखाए गए एक विज्ञापन पर लिखे नंबर पर काॅल किया ताे ठगाें के झांसे में आ गए. दाेनाें से 85 हजार रुपए ठग लिए गए. पहली घटना हजीरा निवासी संताेष साहू के साथ हुई. संतोष की किलागेट पर किराना दुकान है. वह पुराना एसी देख रहे थे. सोशल मीडिया पर उन्हें एसी का विज्ञापन दिखा.
इसमें ओ-जर्नल कंपनी का पुराना एसी 40 हजार रुपए ऑफर में बताया गया. उन्होंने फोन किया ताे रिसीव करने वाले ने खुद काे फौजी बताया और कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है इसलिए 6 माह पुराना 70 हजार का एसी 40 हजार रुपए में बेच रहे हैं. कुछ फोटो भी भेजे व वीडियो कॉल की. 40 हजार रुपए एडवांस ले लिये. दुकानदार ने खाते में पैसे डाले तो फाैजी का मोबाइल बंद हो गया. दो दिन बाद भी एसी नहीं आया तो दुकानदार काे ठगी का अहसास हुआ.
दूसरी घटना विनय नगर निवासी इंजीनियरिंग का छात्र दीपक पुत्र राजेश विश्वकर्मा के साथ हुई. उन्हें ओएलएक्स पर विज्ञापन दिखा तो दिए गए नंबर पर 7 अप्रैल को संपर्क किया. 60 हजार में डील हो गई। 45 हजार रुपए खाते में भी डाल दिए. 15 हजार बाद में देने की बात हुई. दो दिन बाद भी बुलट जब नहीं आई तो उसने कॉल किया. जाे रिसीव नहीं हुआ और फिर मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद दीपक ने सायबर सेल में शिकायत की .