BhopalMadhya PradeshNational

अलविदा राहत इंदौरी : जिनके मुशायरे में सैलाब उमड़ता था, सिर्फ 30 लोगों ने दी अंतिम विदाई

इंदौरी। जिनके शायरना अंदाज से उनके कद्रदानों की दुनिया रोशन थी, आज सबके दिलों में अंधेरा करके अल्फाजों के जादूगर मशहूर शायर राहत इंदौरी दुनिया को अलविद कह गए। जिस शायर को सुनने और देखने के लिए हजारों-लाखों लोग आया करते थे आज कोरोना महामारी और उसकी बंदिशों के चलते उनको अंतिम विदाई देने के लिए मात्र 30 लोग ही जा सके। आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनके लाखों करोड़ों प्रशंसक उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अपने अपने अंदाज में दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट – ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी के निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं।


शायर राहत इंदौरी ने मंगलवार शाम 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रात 10 बजकर 45 मिनट में छोटी खजरानी मस्जिद में नमाजे जनाजा के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया। यहां कोराना काल की एक ऐसी त्रासदी देखने को मिली, जिन राहत साहब को सुनने भीड़ उमड़ती थी, उनकी अंतिम यात्रा में 30 लोग ही मौजूद रह पाए। उनमें भी आधे पीपीई किट पहनकर कब्रिस्तान के भीतर पहुंचे।


राहत साहब को रात में सुपुर्दे खाक करने की जैसे ही एमआईजी पुलिस को जानकारी मिली। रात 8 बजे से मस्जिद और आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई। कुछ देर बाद एमपीईबी की गाड़ी ने कब्रिस्तान के आसपास लाइटिंग की। सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। थाना प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस जवानों के साथ ही भीतर जाने वाले सभी लोगों को पीपीई किट पहनाया गया। राहत साहब के चाहने वाले 100 से ज्यादा लोग मस्जिद के आसपास मौजूद रहे।

रविवार रात खांसी, बुखार और घबराहट होने पर वे निजी अस्पताल जांच के पहुंचे थे। यहां जांच में निमोनिया पाया गया। इसके बाद उनके सैंपल लिए गए और उन्हें अरबिंदो कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात में रिपाेर्ट आई और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार सुबह खुद उन्होंने ही ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया, जहां दोपहर में उन्हें पहल अटैक आया और करीब दो घंटे बाद 5 बजे उन्हें दूसरा अटैक आया और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका।


दो बार आया हार्टअटैक
अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि राहत साहब की शुगर बढ़ी हुई थी। सुबह तक तो वे ठीक थे, लेकिन दोपहर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हार्ट अटैक आया। इलाज के दौरान उनमें कुछ सुधार आ, लेकिन दो घंटे बाद दूसरा अटैक आया और फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

खुद ही ट्वीट कर दी थी जानकारी

70 वर्षीय राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि “कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल (सोमवार) मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।’ “दुआ कीजिए (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’

सीएम बोले- राहत इंदौरी का निधन अपूरणीय क्षति
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे और परिजन और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति दे।

कमलनाथ ने कहा मैं स्तब्ध हूं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट – ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी के निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं। उनके अस्वस्थ होने पर हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे, यह विश्वास नहीं हो रहा।