MP के इन अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना, ऐसे मिलेगा लाभ, तबादले-पदोन्नति और भर्ती पर भी अपडेट…
भोपाल : मध्य प्रदेश के बिजली कंपनियों में कार्यरत हजारों अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है । जल्द ही सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जायेगी।इसके तहत लाभार्थी को 5 से 25 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे । दरअसल, शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय में बिजली कंपनियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होगी। यह कार्यवाही समय-सीमा में पूरी करें।

पीएम जन-मन और धरती आबा योजना में स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें। जन-मन योजना में 27 हजार 230 घरों में विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसमें 17 हजार 739 घरों में विद्युत कनेक्शन दिये जा चुके हैं।खराब ट्रांसफार्मर समय पर बदलें।विद्युत कटौती और मेंटेनेंस की जानकारी सोशल मीडिया में भी दें।
स्वास्थ्य बीमा योजना में कर्मचारियों को मिलेंगे 3 विकल्प
जानकारी के मुताबिक, यह स्वास्थ्य बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक रहेगी। इसमें तीन विकल्प दिए जाएंगे। पहले में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, दूसरे में 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 और तीसरे में 25 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं और लाभ ले सकते है।
स्वास्थ्य बीमा योजना में कर्मचारियों को मिलेंगे 3 विकल्प
जानकारी के मुताबिक, यह स्वास्थ्य बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक रहेगी। इसमें तीन विकल्प दिए जाएंगे। पहले में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, दूसरे में 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 और तीसरे में 25 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं और लाभ ले सकते है।