केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए के बाद अब बढ़ेगा ये भत्ता, वेतन में मिलेगा 12000 रु तक का लाभ…
नई दिल्ली : लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार द्वारा फरवरी महीने में 4 फीसदी डीए में वृद्धि की गई है, जिसके बाद कुल डीए 50 फीसदी हो गया है। डीए की नई दरें जनवरी से जून 2024 तक लागू रहेंगे। डीए के बढ़ते ही केंद्रीय कर्मचारियों के 6 अलग अलग भत्तों में भी बदलाव किया गया है। वही हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% वृद्धि का अनुमान है जिसके बाद HRA 27 से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। आईए जानते है HRA के बढ़ने पर इसका कैलकुलेश कैसे होगा और कितनी सैलरी बढ़ेगी।
डीए बढ़ा, हाउस रेंट अलाउंस में भी जल्द बदलाव
डीए के बढ़ते ही कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस ( House Rent Allowance) में भी 3% वृद्धि होने का अनुमान है, चुंकी वित्त विभाग के मेमोरेडम के मुताबिक DA के 50% क्रॉस होने पर HRA बढ़ जाएगा।वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन HRA अभी भी 27% ही है, ऐसे में डीए के बढ़ने पर अब HRA में भी 3% वृद्धि होना तय है, जिसके बाद HRA 27% से बढ़कर 30 % हो जाएगा। इसका लाभ केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
हाउस रेंट अलाउंस में होती है 3 कैटेगरी
- चुंकी सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम कर रहे होते हैं उस शहर के हिसाब से उन्हें हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस में 3 कैटेगरी होती है।
- इसमें 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर ‘X’ कैटेगरी में आते हैं। जिनकी जनसंख्या 5 लाख से अधिक है, वे ‘Y’ श्रेणी में आते हैं। 5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘Z’ कैटेगरी में आते हैं। तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।
- वर्तमान में X श्रेणी को कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन के 27 फीसदी, Y श्रेणी को कर्मचारियों को 18 से 20 फीसदी और Z कैटगरी के कर्मचारियों को 9 से 10 फीसदी दर से हाउस रेंट अलाउंस दिया जा रहा है।वही डीए के 50 फीसदी होने पर यह 30%, 20% और 10% होगा।
- हाउस रेंट अलाउंस के बढते ही वेतन में 500 से 1000 की हर महीना वृद्धि होगी, वही सालाना 10,000 से 12000 रुपए तक बढ़ेंगे।
इन भत्तों में भी हुआ है बदलाव
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 6 भत्तों हाउस रेंट अलाउंस, ओवर टाइम, चिल्ड्रल एजुकेशन अलाउंस, चाइल्ड केयर स्पेशल अलाउंस, रिस्क अलाउंस ,नाइट ड्यूटी और स्पेशल अलाउंस में भी बदलाव किया गया है।2 अप्रैल 2024 को इस संबंध कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक ऑफिशियल मेमोरेंडम जारी किया है, जिसमें चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस,रिस्क अलाउंस/ओवर टाइम भत्ता,नाइट ड्यूटी अलाउंस,स्पेशल अलाउंस,स्पेशल अलाउंस फॉर चाइट केयर शामिल है।