Corona Virus

कोरोना से बचने को लगाया तील लाख का ‘गोल्ड मास्क’

पुणे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है। इसके लिए सरकार ने बकायदा गाइडलाइन भी जारी किया है। ऐसे में कई तरह के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने अपने लिए सोने का मास्क बनवाया है। इसके लिए 2.89 लाख रुपये मात्र खर्च किए हैं।  उन्होंने कहा, ‘यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो। मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं।’


सोने के शौकीन शंकर ने अपने शरीर में लगभग तीन किलो सोना पहना हुआ है। उनके गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट उनके सोने के प्रति प्रेम को दर्शाती है। वहीं उन्होंने पांच तोला सोना से अपने लिए मास्क बनवाया है।


शंकर को बचपन से ही सोने का बहुत शौक है। उन्होंने बताया, ‘मैंने कोल्हापुर में एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए टीवी पर देखा और मेरे मन में भी सोने का मास्क बनवाने का विचार आया। इस बारे मैंने अपने सुनार से बात की और लगभग एक हफ्ते में उन्होंने इसे तैयार कर दिया।’ 


परिवारवालों के लिए भी बनवाएंगे ऐसा मास्क
शंकर ने कहा, ‘मेरे परिवार वालों को सोना बहुत पसंद है, अगर उन्होंने भी इस तरह के मास्क की मांग की तो मैं उनके लिए इसे तैयार करवा दूंगा। सोने का मास्क पहनकर कोरोना मेरे पास आएगा या नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन सामाजिक दूरी के सभी नियम का पालन करके कोरोना से बचाव किया जा सकता है।’