Madhya Pradesh

भगवान ने सपने में आकर बताई थी पंचमुखी नाग देवता दर्शन देंगे

जबलपुर. जबलपुर के शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम डोंगरझांसी में धर्म और आस्था का नया मामला लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का कारण बना हुआ है। यहां गांव की ही एक महिला मनका बाई का दावा है कि उसे सपने में देवता आए थे। जिनके निर्देश के बाद साक्षात पांच फन वाले नाग ने दर्शन दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी उनकी ड्योढ़ी पर अपनी मनोकामना लेकर आएगा, उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। हालात यह है कि महिला के दावों को सच मानकर गांव के लोग भी अंधविश्वास में आकर पेड़ की परिक्रमा कर पास में बनी सांप की बांबी के पास पूजा-पाठ कर दूध, फल और पैसे चढ़ा रहे हैं।

मुझे दिए सर्पदेव ने दर्शन

महिला का दावा है कि सप्ताह भर पहले उसे सपने में भगवान ने दर्शन दिए थे और गांव के पास के एक पेड़ के पास जाने को कहा था। जब महिला सुबह उठकर उस पेड़ के पास पहुंची तो उसे वहां पांच मुंह वाले नाग देवता ने दर्शन दिए। साथ ही महिला यह भी दावा कर रही है कि देवस्थान के दर्शन करने से सब के दुख दर्द दूर होने लगे हैं व् पांच फन वाले नाग देवता को देखने के लिए इस जगह पर अब काफी भीड़ एकत्रित होने लगी है. फिलहाल गांव या आसपास से आने वाले लोगों में से किसी को पांच फन वाले नाग देवता के दर्शन अभी तक नहीं हुए हैं. बहरहाल एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस या प्रशासन ने यह जानने की जहमत नहीं उठाई है कि आखिर डोंगर झांसी में चल रहे अंधविश्वास के खेल में कितना सच है.