Gwalior newsMadhya Pradesh

भगवान अगले जनम मोहे दतिया ना भेजोयो

दतिया: दतिया शहर फायरिंग करने वाले बदमाशों में पुलिस खौफ भर दिया है. पकड़े जाने के बाद 2 VIDEO सामने आए हैं. एक बदमाश कह रहा है कि अब कभी दतिया नहीं आऊंगा. वहीं दूसरे वीडियो में बदमाश के बदन पर कपड़े नहीं है, वो डर के कांप रहे हैं. यह वीडियो पब्लिक के बीच पहुंचा तो लोग कह रहे कि पुलिस का ऐसा ही खौफ होना चाहिए. बीते दिनों दतिया में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग करके बदमाशों के दो ग्रुपों ने दहशत फैला दी थी. इन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया.

दतिया शहर में बीते 19 मार्च को कुछ बदमाशों द्वारा लाडो रतन हॉस्पीटल पर फायरिंग की गई थी. इसी तरह 20 मार्च को दूसरी घटना ईदगाह मोहल्ला में हुई. यहां पर भी चार बदमाशों द्वारा खुलेआम फायरिंग करके दहशत फैलाई थी. इन दो घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे. इसके बाद पुलिस को लाडो रतन हॉस्पिटल पर फायरिंग की घटना में आरोपी दीपक मलैया, लालजी मलैया, मिथुन यादव और संजू यादव की तलाश थी. इसी तरह से ईदगाह मोहल्ला में फायरिंग की दूसरी घटना में पुलिस को आरोपी नंदू कुशवाह, दीपक कुशवाह, दिनेश कुशवाह, संतोष कुशवाह, साेनू कुशवाह, भैया खांन की तलाश थी. इन बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी शुरू की.
फायरिंग करने वाले आरोपियों के पुलिस ने उतरवाए कपड़े. बदमाश बोले माफ करो साहब.