National

पांच साल पहले पाकिस्तान से भारत आई गीता को अभी भी अपने परिवार की तलाश है

इंदौर: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कोशिशों से पांच साल पहले पाकिस्तान से भारत आई मूक-बधिर गीता का परिवार अब तक नहीं मिल पाया है.

गीता के घर की तलाश एक बार फिर शुरू हो गई है. इंदौर पुलिस और प्रशासन लगातार उसके परिजनों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है. इंदौर पुलिस अब छत्तीसगढ़ में भी गीता के परिवार वालों की तलाश करने में जुट गई है. इसके लिए पुलिस उसके खानपान पर नजर बनाए हुए है.

दरअसल, आनंद सर्विस सोसायटी के सचिव ज्ञानेंद्र पुरोहित गीता के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और DIG हरिनारायणाचारी मिश्र से बात की. पुरोहित ने DIG को बताया कि गीता अवसाद में है. माता-पिता के पास जाना चाहती है.

वहीं इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने काउंसलिंग के दौरान घंटों गीता से संकेतों में बातचीत कर उसके बचपन की जानकारी जुटाई. वह नाश्ते में क्या खाती है, बचपन में कौन-सा खाद्य पदार्थ सबसे ज्यादा पसंद था, पसंदीदा फिल्में, पसंदीदा पहनावा सहित कई जानकारी जुटाई.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि गीता का खानपान उसके छत्तीसगढ़ से ताल्लुक होने की ओर इशारा कर रहा है. वही एक साउथ के हीरो को भी गीता ने पहचानने की कोशिश की है. जो इशारा कर रहा है कि उसका ताल्लुक कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों से है. इसीलिए पुलिस अब उसका छत्तीसगढ़ कनेक्शन तलाश करने में जुट गई है.