Gwalior news

लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगा 51 किलो हलवे का लगा भोग, संपन्न हुआ वार्षिकउत्त्सव

ग्वालियर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वालियर के जनकगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में वार्षिक उत्सव का समापन गुरुवार को किया गया. समापन के अवसर पर 51 किलो हलवे से श्री जी को भोग लगाया गया. भोग लगाने के लिए बनाए गए हलवे में समस्त मेवा और घी का उपयोग किया गया था. उसके बाद लक्ष्मी नारायण जी की आरती की गई व भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.

मंदिर में सभी श्रद्धालु मास्क लगाए हुए थे व शारीरिक दूरी का पालन भी किया गया. मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्हें प्रसाद बांटा गया.

वहीं मंदिर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. गौरतलब है कि हर वर्ष यह आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है. आयोजन में हजारों भक्त वार्षिक उत्सव मनाने के लिए सम्मिलित होते हैं. अब तक वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर होने वाले भंडारे में पातल भाजी का आनंद उठाते हैं, मगर इस बार कोरोना के कारण वार्षिकोत्सव का यह आयोजन सीमित रखा गया. समापन अवसर पर आज श्री लक्ष्मी नारायण का विशेष पूजन व महा आरती की गई. इसके बाद मेवा युक्त हलवे से प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण का भोग लगाया गया. भक्तों ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. साथ ही अगले वर्ष होने वाले वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाए जाने की प्रभु से कामना की.

काेराेना गाइड लाइन के पालन पर फाेकसः

काेराेना संक्रमण के खतरे काे देखते हुए मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए थे. सभी काे मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश ताे दिए ही जा रहे थे, साथ ही सैनिटाइजर भी रखवाया गया था.