24 अप्रैल से करा सकते है वैक्सिनेशन का रजिस्ट्रेशन
देशभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए 24 अप्रैल से वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा. 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही टीकाकरण की सुविधा होगी. वैक्सीन की डोज़ लगवाने के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सरकार ने इससे पहले 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों के लिए टीकाकरण का रास्ता खोल दिया है. टीके का तीसरा राउंड जो अट्ठारह तक के युवाओं के लिए खोला गया है, वो 1 मई से शुरू होगा.
ज्ञात हो सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय बैठक में 18 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का फैसला किया गया था. इसके तहत सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी से जारी होने वाले 50% डोज केंद्र सरकार को मिलेंगे और बाकी 50% स्टॉक राज्य सरकारों और खुले बाजार में बिक सकेगा. फिलहाल देश में 45 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं.
उधर, सीरम इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कोवीशील्ड वैक्सीन के नए रेट फिक्स कर दिए थे. सीरम ने बताया था कि प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड वैक्सीन 600 रुपए में दी जाएगी. इससे पहले इन अस्पतालों को ये वैक्सीन 250 रुपए में दी जा रही थी. राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपए होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये वैक्सीन 150 रुपए में मिलती रहेगी.