Madhya Pradesh

रेत खनन के खिलाफ धरने और उपवास पर बैठे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

भिंड : भिंड में नदी बचाओ आंदोलन के तहत पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह एक दिन के उपवास और धरने पर गोलमार्किट में गांधी मूर्ति के पास बैठ गए. उन्होंने जिले में रोक के बावजूद लगातार चल रहे रेत के अवैध खनन को लेकर बीजेपी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, भिंड जिले में रेत का अवैध उत्खनन सालों से चला आ रहा है. नदी से लगातार माफियाओं द्वारा बरसात में एनजीटी की रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन किया जा रहा है जिसके खिलाफ सहकारिता सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने एक बार फिर आवाज उठाई है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि कई बार सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर जानकारी दी जा चुकी है. खनन को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी उसके बावजूद अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उपवास के बाद भी अगर रोक नहीं लगती है तो हम पदयात्रा निकाल कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे.