प्रद्युमन सिंह तोमर को दिया करारा जवाब भोपाल की पूर्व मेयर विभा पटेल ने
भोपाल: मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर अब सियासी तकरार भी तेज होने लगी है. सरकार का बचाव करने के लिए मंत्री बेतुके बयान दे रहे हैं तो फिर विपक्ष की ओर से उन मंत्रियों को ऐसे ही बेतुके जवाब भी मिल रहे हैं.ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल कर लिया गया.ऊर्जा मंत्री ने कहा परेशानी कम करने के लिए लोगों को सब्जी लेने साइकिल से जाना चाहिए. ऊर्जा मंत्री का यह बयान सामने आते ही कांग्रेस भड़क गई और उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दे दिया.
भोपाल की पूर्व मेयर विभा पटेल ने ऊर्जा मंत्री को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. विभा पटेल ने कहा ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को खुद साइकिल चलाना चाहिए और अपनी पत्नी से चूल्हे पर रोटी बनवाना चाहिए. 2 दिन के बाद तीसरे दिन उनकी पत्नी चूल्हे पर रोटी नहीं बना पाएंगी. आखिरकार बीजेपी के वो नेता कहां हैं जो पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद चूड़ियां लेकर और साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन करने निकल पड़ते थे.