किसान की आत्महत्या को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला
मध्य प्रदेश में भले ही उपचुनाव हो गये हो लेकिन सियासत अपने चरम पर है. विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी की तरफ से उनके समर्थक सोशल मीडिया पर विपक्ष पर हमलावर है. ताजा मामला रायसेन जिले का है.
रायसेन जिले में एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान की मौत के मामले पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा और खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने ट्वीट कर सीएम को आड़ें हाथों लिया और कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याएं जारी. किसान खाद नहीं मिलने से भी परेशान था. पता नहीं सरकार और उसके मुखिया कब किसानों की सुध लेंगे, कब किसानों के साथ न्याय होगा.
कमलनाथ का बीएस इतना ट्वीट करना ही था कि बीजेपी के समर्थक और उनकी ट्रोल आर्मी कमलनाथ के पीछे पड़ गई और उन्हें उलटे-सीधे ट्वीट करने लगी.