Gwalior newsMadhya Pradesh

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि मंत्रियों के नहीं जाने पर भड़के भाजपा के पूर्व मंत्री

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ‘मध्य प्रदेश के नए मंत्रियों के ग्वालियर में वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर नहीं जाने व दो फूल नहीं चढ़ाने पर सवाल उठाए हैं। पवैया ने कहा, याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे हैं इतना तो बनता है।’
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के कई मंत्री ग्वालियर के दौरे पर हैं। पवैया सिंधिया समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से नाराज बताए जा रहे हैं। पार्टी ने उनकी नाराजगी दूर करने के लिए समन्वय की जिम्मेदारी दी है। लेकिन समन्वय समिति की 3 बैठक हो चुकी हैं। इसमें से एक में भी पवैया नहीं पहुंचे। पवैया पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर से हार गए थे। तोमर कांग्रेस सरकार में मंत्री बने। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली। 2 जुलाई को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में वे फिर से मंत्री बनाए गए हैं।
पवैया के ट्वीट के बारे में माना जा रहा है कि उन्होंने सीधा निशाना ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर साधा है। सिंधिया समर्थक मंत्री ग्वालियर में छतरी पर पुष्पांजलि के लिए गए थे। इसी के बाद पवैया ने यह ट्वीट किया। सिंधिया और लक्ष्मीबाई के इतिहास को लेकर पवैया सिंधिया परिवार के घोर विरोधी रहे हैं।