Madhya Pradesh

बारिश के लिए जिंदा आदमी को अर्थी पर लिटाया, गधे पर निकाली बारात

जुलाई तक देशभर में मानसून आ जाता है. बादल बरसते हैं और किसान विभिन्न फसलों की खेती शुरू कर देता है. लेकिन राज्य के झाबुआ में अभी भी मानसून का आगमन नहीं हुआ है. बारिश न होने से परेशान लोगों ने इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए अब टोने-टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

झाबुआ के झकनावदा में लोगों ने जिंदा आदमी की अर्थी निकाली और आदमी को गधे पर बैठाकर बारात भी निकाली. लोगों का मानना है कि इस तरह के टोटकों से इन्द्र देव प्रसन्न होते हैं और बदरा जमकर बरसते हैं.

गौरतलब है कि जिले में अब तक मानसून की बेरूखी दिखाई दे रही है. कई इलाकों में 15 दिन पहले बारिश हुई थी, लेकिन अब लोगों को फिर से उसके बरसने का इंतजार है. जिले के कुछ हिस्सों में किसान खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं. ऐसे में बारिश न होने से किसान परेशान हैं. जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और अगर अब भी कुछ इलाकों में जल्द पानी नहीं बरसा तो दोबारा बोवनी की नौबत आ जाएगी.

नहीं बरसे बादल तो टूट जाएगी किसानों की कमर

बता दें कि बारिश न होने से सोयाबीन की फसल बोने वालों पर दोहरी मार पड़ सकती है, क्योंकि इस साल पहले ही सोयाबीन का बीज बाजार में काफी ऊंचे दामों पर बिक रहा है. ऐसे में किसानों की आर्थिक रूप से कमर ही टूट जाएगी. हालांकि, इस साल सोयाबीन की फसल सक्षम किसान ही लगा रहे हैं, क्योंकि सोयाबीन बीज का भाव बाजार में 10 हजार रूपए क्विंटल से 15 हजार रुपए क्विंटल बिक रहा है. ऐसे में कुछ किसानों ने बारिश के भरोसे सोयाबीन की बुवाई कर दी थी, लेकिन अब अगर बारिश नहीं हुई तो उन्हें भी दोबारा बुवाई करनी पड़ जाएगी.