Madhya Pradesh

बीएड में एडमिशन के लिए 24 अगस्त तक जमा करनी होगी आधी फीस, 25 हजार सीटों का आवंटन

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स को बीएड में 25 हजार 207 सीट आवंटित कर दी है। जबकि करीब 37 हजार 949 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 25 हजार 895 का दस्तावेज सत्यापन हो सका था। स्टूडेंट्स अलॉटमेंट लेटर में मिले कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें एडमिशन पोर्टल hed.mponline.gov.in पर जारी की गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त है।
एडमिशन पोर्टल पर दो लिंक जारी की गई हैं। एक से सीट अलॉटमेंट लेटर डाउन लोड कर सकेंगे। दूसरी लिंक से फीस का भुगतान कर सकेंगे। कॉलेज के लिए एडमिशन एंड फी रेगुलेटरी कमेटी द्वारा निर्धारित फीस की आधी राशि जमा कर एडमिशन पुख्ता किया जा सकेगा। संबंधित कॉलेज की सत्र 2020-21 के लिए फीस कितनी है, यह जानकारी पोर्टल www.afrcmp.org से प्राप्त की जा सकती है। एडमिशन का दूसरा चरण 26 अगस्त से शुरू होगा।

पारंपरिक यूजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम दिन

उच्च शिक्षा विभाग अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) स्तर के पारंपरिक कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए भी पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर रहा है। इस चरण में ई-प्रवेश पोर्टल epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से गुरुवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शुक्रवार तक दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। बुधवार शाम तक 3 लाख 28 हजार 311 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें से 2 लाख 34 हजार 579 का सत्यापन हो गया है। उधर, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (आईईएचई) में भी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स गुरुवार तक ही पोर्टल http://www.iehe.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।