BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsTOP STORIESVia Social Media

‘MP में मछली माफिया सक्रिय’ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा, जीतू पटवारी सीएम डॉ. मोहन यादव को भेजेंगे पत्र…

 भोपाल : ‘मध्यप्रदेश में अब मछली माफिया हावी है’ ये कहा है कांग्रेस ने। जीतू पटवारी ने उनके पास आई एक शिकायत के बाद कहा कि एमपी में हर तरह का माफिया है। अब तक हम शराब, शिक्षा, नशा माफिया देखते आए थे लेकिन अब यहां मछली माफिया भी अपने पैर फैला रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो इस शिकायत पत्र को सीएम मोहन यादव के पास भेजेंगे।

बता दें कि कांग्रेस लगातार मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाती आई है। इससे पहले भी वो शराब और नशे को लेकर सरकार को घेर चुकी है। विपक्ष का कहना है कि पूरा प्रदेश माफिया के चंगुल में फंसा है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी उन्हें बढ़ावा दे रही है।

MP में मछली माफिया ने पसारे पैर!

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पास एक व्यक्ति ये शिकायत लेकर पहुंचा कि छतरपुर जिले में तालाब डैम आदि पर मछली माफिया का अतिक्रमण होता जा रहा है। उस व्यक्ति ने कहा कि ये माफिया वहां करोड़ों रुपए देकर अधिकारियों को अपनी तरफ कर लेते हैं और इसके बाद तालाब डैम पर उनका पूरा कब्जा हो जाता है। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एक शिकायतपत्र भी सौंपा है।
कांग्रेस मुख्यमंत्री को भेजेगी शिकायत पत्र

इस शिकायत को सुनने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि अब तक मध्यप्रदेश में शिक्षा, खनिज, शराब, बालू, नशा माफिया जैसे कई तरह के माफिया सक्रिय थे, लेकिन पहली बार सुना है कि अब यहां मछली माफिया को भी संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है और यहां माफियाराज हो गया है। जीतू पटवारी ने कहा कि वो इस बाबत मिले शिकायत पत्र को मुख्यमंत्री डॉ. सीएम यादव को भेज रहे हैं और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।