BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में होगी पहली गौ कैबिनेट मीटिंग

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गो-कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक का कार्यक्रम बदल दिया है.

गो-कैबिनेट का गठन होने के बाद सबसे पहली गो-कैबिनेट बैठक अब भोपाल स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इसके पहले आगर-मालवा के गो अभ्यारण्य में ये बैठक होनी थी.

हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद आगर जिले में स्थित सालरिया गो-अभयारण्य पहुंचेंगे.

आगर पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान अभयारण्य का निरीक्षण करेंगे और जिला प्रशासन, अभयारण्य के अधिकारियों एवं गायों की देख-रेख करने वाले कर्मचारियों से बात करेंगे.

उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट में कोई निर्णय लेकर आगर में होने वाली सभा में उसका एलान किया जाएगा. शिवराज सरकार गाय टैक्स लगाने पर भी विचार कर रही है.

शिवराज सरकार ने प्रदेश में गोवंश की वृद्धि और गोवंश आधारित रोजगार बढ़ाने के लिए हाल ही में गो-कैबिनेट का गठन किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गो-कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी पर्व पर शनिवार को आगर स्थित सालरिया गो-अभयारण्य में होगी, लेकिन पिछले चार दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने प्रस्तावित कार्यक्रम बदल दिया है.