सिलेंडर ब्लास्ट होने से मैरिज हॉल की बिल्डिंग में लगी आग
भोपाल: कोहेफिजा में मंगलवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक मैरिज हॉल की बिल्डिंग में आग लग गई. हादसे के दौरान बिल्डिंग में पार्टी चल रही थी. वहीं, पहली मंजिल में खाना बन रहा था.
इस दौरान दूसरी मंजिल पर फंसे 35 लोगों को स्थानीय लोगों ने रस्सी और साड़ी के सहारे नीचे उतारा, जिससे बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बिल्डिंग के एक रसोई गैस में सिलेंडर की नली लीक होने से अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हुआ. वहीं, दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. समय रहते होटल के आसपास खड़े वाहनों को हटाया गया.
आग न फैले इसके लिए तुरंत प्रभाव से होटल की बिजली काटी गई, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया.