BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

नए गैंग कौन से बन रहे हैं पता करें, नई हिस्ट्रीशीट तत्काल तैयार की जाएः आईजी

ग्वालियर, शहर में नए गैंग कौन से बन रहे हैं और नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट तैयार करनी चाहिए। जिससे वारदातों को रोका जा सके। इसके अलावा चिन्हित अपराधों की विवेचना को गंभीरता से पूरा किया जाए। यह बात आइजी ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम एसपी ऑफिस में जिले के सभी डीएसपी, सीएसपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें एसपी ग्वालियर भी उपस्थित रहे।

मंगलवार को डीजीपी मध्य प्रदेश ने सभी जोन के आइजी व पुलिस कप्तान की वीसी ली थी। जिसमें कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इन्हीं आदेश निर्देश के बाद आइजी ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा ने बुधवार को जिले के सभी एसडीओपी, सीएसपी व थाना प्रभारी की बैठक ली। बैठक में आइजी अविनाश शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए नई हिस्ट्रीशीट बनानी होगी। पुराने बदमाश ज्यादातर जेल में है। थाना स्तर पर नई हिस्ट्रीशीट तैयार की जाए। इसके अलावा कौन-कौन से नए गैंग अभी हाल ही में पनप गए हैं। इसका भी पता लगाया जाए। जिससे अपराध नियंत्रण किया जा सके। यह थाना स्तर पर ही संभव है।

चिटफंडियों के खिलाफ चलाएं स्पेशल ऑपरेशन

आइजी ने कहा कि चिटफंड कंपनियां शहर में संचालित हैं ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं। यह भी सूचना मिलती है कि चिटफंडी खुलेआम घूम रहे हैं। इसलिए इनके खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाए। जिससे शिकायत करने वाले लोगों को न्याय मिल सके।

चिन्हित मामलों में विस्तार से विवेचना करें

आइजी ने शहर के ऐसे चिन्हित अपराध जिनकी विवेचना लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो उनको ठीक तरह से करने के लिए कहा गया है। गंभीरता से विवेचना करने के बाद मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक रहे।