BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा ‘जनता को समर्पित सर्वस्पर्शी बजट’, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- सभी वर्गों के लिए प्रावधान…

भोपाल : आज 12 मार्च को मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार का दूसरा वार्षिक बजट होगा, जिसकी राशि 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी। बजट पेश करने से पहले जगदीश देवड़ा ने कहा कि ये सर्वस्पर्शी बजट होगा जो मध्यप्रदेश की जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस बजट का फोकस ज्ञान पर आधारित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट प्रस्तुत होने से पूर्व कहा है कि ‘हमने सरकार बनाते पहले कहा था कि हम पाँच साल में बजट दोगुना करेंगे। पिछली बार लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ का बजट हमने दिया था। इस साल 4 लाख 20 हज़ार करोड़ से अधिक का बजट होने वाला है। सभी क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य है और हम सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।

आज पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट, वित्त मंत्री ने कहा ‘जनता को समर्पित’

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट फोकस ज्ञान पर आधारित होगा और युवा, महिलाएं, गरीब और किसानों पर केंद्रित बजट होगा। उन्होंने कहा कि ये सर्वस्पर्शी बजट होगा जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘हमने बजट प्रस्तुत करने से पहले जनता के सुझाव आमंत्रित किए थे और विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया था, उनसे भी संवाद किया था। हमने बजट में उनके सुझाव सम्मिलित करने का भी हरसंभव प्रयास किया है। सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में विस्तार करने की चिंता की है और बजट में इन सब बातों का प्रभाव रहेगा।’ वित्त मंत्री ने कहा कि मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश जनता को समर्पित बजट होगा और निश्चित रूप से इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि 2047 का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उसमें मध्यप्रदेश की अहम भूमिका रहेगी और हम चाहते हैं कि हमारा प्रदेश देश में विकास की श्रेणी में नंबर एक पर आए।

उद्योग और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान, विपक्ष के विरोध को बौखलाहट बताया

आज पेश हो रहे बजट में उद्योग, बुनियादी ढांचे, कृषि, गरीब, युवा, महिला और किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ घोषित किया है, इसलिए उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। वहीं, जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश का विकास देखना चाहिए और आंकड़े साफ बता रहे हैं कि सारा विरोध सिर्फ उनकी बौखलाहट है। बता दें कि कांग्रेस लगातार दो दिन से विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और बजट से पहले जीतू पटवारी ने कहा है कि ‘कर्ज को भ्रष्टाचार में बदलना और मप्र की जनता पर आर्थिक बोझ लाद देना, यही भाजपा की “बजट-नीति” है।’ वहीं, राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, मध्यप्रदेश की विकास दर 11.5% दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। हालांकि, प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य अब भी पीछे है जहां यह 1,52,615 रुपये है, जबकि देशभर का औसत 1,85,000 रुपये तक पहुंच चुका है।