BhopalMadhya Pradesh

महिला कैदी सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान फरार

भोपाल: मध्यप्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय जेल की 45 वर्षीय महिला कैदी सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान फरार हो गई. उज्जैन जिला जेलर अलका सोनकर ने बताया कि फरार महिला कैदी सुनीता उर्फ सोनाली उज्जैन की ही रहने वाली है. सुनीता को गुरुवार को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से वह आधी रात के आसपास सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकली.


उन्होंने बताया कि सुनीता को धोखाधड़ी के एक मामले में सितंबर 2020 से जेल में रखा गया था. उसे नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर उनकी शादी पैसे वाले बुजुर्ग लोगों से करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस तरह की शादियां करवाकर वह कथित तौर पर बड़ी रकम लेती थी.


सोनकर ने बताया कि इस घटना के बाद लापरवाही के आरोप में दो सुरक्षाकर्मियों प्रेमलता कटारा और विष्णु गडवा को निलंबित किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर फरार महिला कैदी की तलाश कर रही है.