Madhya Pradesh

बाप-बेटे UP से लाकर शहर में बेच रहे थे शराब, अब आये पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर: पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया है कि वह शराब की खेप यूपी से लाते थे और पकड़े ना जाए इसके लिए वह दूध के टैंकर का इस्तेमाल करते थे. जिससे पुलिस उन्हें ना पकड़ पाए. पुलिस ने जानकारी के आधार पर टैंकरों की हड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए तस्कर डालचंद्र कुशवाह पुत्र वैदरिया निवासी एमएच चौराहे के पास और उसका बेटा राजेंद्र कुशवाह है. साथ ही बताया कि वह काफी समय से शराब का कारोबार कर रहे थे.

मुरार थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया कि एमएच चौराहे के पास दो तस्कर द्वारा अवैध शराब लाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक जय किशन सिंह व एएसआई विश्राम सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई. दोनों ही टीमों पर एक दर्जन पुलिस जवानों को शामिल कर दबिश दी. जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी वह शराब के बोरे छोड़कर भागने लगे, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से मिली बोरियों को खोलकर चेक किया तो बोरियों में 119 क्वार्टर देसी मसाला और 128 क्वार्टर सफेद और 30 पैकेट रॉयल क्लासिक व्हिस्की, दो बोतल मैकनोडाल्ट की मिली. पुलिस ने शराब तस्करों की तलाशी ली तो उनके पास से 1 लाख 60 हजार 380 रुपए मिले. पुलिस ने शराब व नगदी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.