किसानों को रक्षाबंधन के बाद मिलेगा तोहफा, इस दिन जारी होगी अगली किस्त! फिर खाते में आएंगे 2000-2000, जानें ताजा अपडेट…
नई दिल्ली : मोदी सरकार ने 23 जुलाई को पेश हुए बजट में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड समेत कई बड़े ऐलान किए लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं हुआ। किसानों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । बजट 2024 में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं था। अबतक योजना की 17 किस्तें जारी हो चुकी है और 18वीं किस्त का इंतजार है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
केन्द्र सरकार द्वारा अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग योजनाएं चलाई जाती है। खास करके देश के किसानों के लिए भी कई सारी योजना है, जिनसे किसानों को आर्थिक लाभ होता है। इनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। फरवरी 2019 से शुरू की गई इस योजना के तहत हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में 2000-2000 रुपए दिए जाते है, इस तरह प्रति वर्ष 6,000/- रुपये का वित्तीय लाभ किसानों को DBT मोड के माध्यम से मिलता है।
रक्षााबंधन के बाद जारी होगी 18वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। हाल ही में 18 जून को पीएम मोदी ने 17वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9.3 करोड़ किसानों के खाते में जारी की है और अब अगली किस्त 2 महीने बाद अक्टूबर नंवबर में जारी होने की संभावना है।हालांकि तारीख को लेकर अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ध्यान रहे इसका लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक कराने का कार्य पूरा कर लिया है।
कैसे करें PM Kisan योजना के लिए आवेदन
- अगर आप पात्र हैं और पीएम किसान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर कई ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से एक है ‘न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन’।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है और यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करना है।
- कैप्चा कोड यहां पर भरना है, फिर आपको ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहां पर दर्ज करना है।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना है , ऐसा करके आप अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आप योजना से जुड़ सकते हैं।
घर बैठे ऐसे करें eKYC
- स्टेप 1: आधिकारिक पीएम-किसान योजना वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- स्टेप 2: “किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 4: सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- स्टेप 5: ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-1795429736062475&output=html&h=280&adk=4232565557&adf=2106589890&w=845&abgtt=6&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1721987127&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=8039406769&ad_type=text_image&format=845×280&url=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2Fnational%2Fpm-kisan-farmers-will-get-big-gift-after-raksha-bandhan-18-installment-will-be-released-on-this-day-2000-will-come-in-account-soon-mpk&fwr=0&pra=3&rh=200&rw=845&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&fa=27&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMTAuMC4wIiwieDg2IiwiIiwiMTI2LjAuNjQ3OC4xODUiLG51bGwsMCxudWxsLCI2NCIsW1siTm90L0EpQnJhbmQiLCI4LjAuMC4wIl0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEyNi4wLjY0NzguMTg1Il0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTI2LjAuNjQ3OC4xODUiXV0sMF0.&dt=1721988136214&bpp=1&bdt=737&idt=1&shv=r20240724&mjsv=m202407230101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Da2c04c25534347c0%3AT%3D1721975341%3ART%3D1721988126%3AS%3DALNI_MaT8LU6Nm8ki9Y13Kyzn5M27IBjtQ&gpic=UID%3D00000eb43ffb421e%3AT%3D1721975341%3ART%3D1721988126%3AS%3DALNI_MZMj2HGk3hEa4HFtZmGVZtmiBh9cw&eo_id_str=ID%3Dd2cec158e475d5b8%3AT%3D1721975341%3ART%3D1721988126%3AS%3DAA-AfjZ2xAIly67diVNtkCtCI-oN&prev_fmts=0x0%2C845x280%2C845x280&nras=3&correlator=318739239547&frm=20&pv=1&ga_vid=674907247.1721975341&ga_sid=1721988136&ga_hid=848872639&ga_fc=1&u_tz=330&u_his=16&u_h=864&u_w=1536&u_ah=824&u_aw=1536&u_cd=24&u_sd=1.375&dmc=8&adx=192&ady=2440&biw=1385&bih=639&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C44795921%2C95334526%2C95334828%2C95337870%2C95338227%2C95338253%2C31085600%2C31084185%2C95337093%2C95336267%2C31078663%2C31078665%2C31078668%2C31078670&oid=2&pvsid=1063402092154803&tmod=1286217340&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2F&fc=1408&brdim=-9%2C0%2C-9%2C0%2C1536%2C0%2C1554%2C831%2C1400%2C639&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1.11&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&ifi=5&uci=a!5&btvi=2&fsb=1&dtd=640
स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
स्टेप 6. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।