BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ का ‘उपचुनाव मास्टर प्लान’, किसान और जनहितैषी मुद्दों को आंदोलन की कड़ी बनाया जाएगा

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Government) के खिलाफ राज्य में बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे . कमलनाथ ने इस संबंध में सभी कांग्रेसी विधायकों (Congress MLA’s) को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं .


चुनावी एजेंडा:

बीजेपी नेताओं की कौरवों से की तुलना


महाभारत में दुर्योधन ने सारी मर्यादा तोड़ दी थी. बीजेपी में दुर्योधन भी है, शकुनि भी है और धृतराष्ट्र भी. इनकी सत्ता अब जायेगी और मध्यप्रदेश में महाभारत दोबारा दोहराया जाएगा . शिवराज सिंह जाने वाले हैं, कमलनाथ फिर आने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी तमाम मामलों को लेकर जनता के बीच जाएगी, सड़क पर उतरेंगे.

बीजेपी सरकार पर ऑफर देने का आरोप


कांग्रेस के विधायकों को 30-40 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. अभी भी ऑफर दिया जा रहा है. बीजेपी इसके लिए दबाव बना रही है.
बीजेपी के नेता कांग्रेस विधायकों को प्रलोभन दे रहे है, न मानने पर मुकदमे तक दर्ज करवा रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

शिवराज सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग


शिवराज सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की है. विकास के मामलों, वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे. इसमें कर्मचारियों के TA-DA के मामले को भी शामिल करे. सरकार से सैनिटाइजर जैसी वस्तुओं पर जीएसटी माफ करने की मांग की जाए.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिए गए निर्णय..

  • कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ खड़ा आंदोलन करेगी
  • किसान और जनहितैषी मुद्दों को आंदोलन की कड़ी बनाया जाएगा
  • बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायकों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला जाएगा
  • कांग्रेस विधायकों से एप्रोच (ऑफर देने) करने वाले बीजेपी नेताओं को एक्सपोज करेंगे