Madhya PradeshNational

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आज एक दिन की भूख हड़ताल,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे उपवास

नयी दिल्ली: कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. सरकार और किसानों के बीच कोई सहमति नहीं बन पा रही है. हज़ारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान संगठनों के नेता क़ानूनों के विरोध में आज एक दिन की भूख हड़ताल करने वाले हैं. किसानों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किए जाएंगे.

सिंघु बॉर्डर पर रविवार शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने बताया कि भूख हड़ताल सुबह आठ से शाम पांच बजे तक की जाएगी. इसके अलावा देशभर में ज़िला मुख्यालय के सामने धरना भी दिया जाएगा.

वहीं, किसानों के राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू करने के बाद रविवार दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद कर दिया गया. लेकिन, बाद में इसका एक हिस्सा खोल दिया गया था.

क़ानूनों में संशोधन को लेकर सरकार के भेजे प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन तेज़ करने की चेतावनी थी.

किसानों के अलावा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास करेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने रविवार को कहा, ”कल दिल्ली में आईटीओ पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारी, विधायक और पार्षद सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किसानों के समर्थन में सामूहिक उपवास करेंगे. आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों के समर्थन में हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है.”

इस बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर पंजाब के बीजेपी नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद थे.