Madhya PradeshNews

किसान नेता राकेश टिकैत आ रहे हैं मध्य प्रदेश

26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद किसान आन्दोलन बिखर चुका था. इस आंदोलन को फिर से मजबूती दी राकेश टिकैत ने. अब वो मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं. वो मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां सिहोरा में 15 तारीख को होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे. उनकी ये यात्रा मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन खड़ा करने से जोड़कर देखी जा रही है.

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कई महीनों से आंदोलनरत किसानों का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत अब मध्यप्रदेश में दस्तक देने जा रहे हैं. तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ हुंकार भरने राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 14 मार्च से मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इसके अगले दिन 15 मार्च को जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में किसान महापंचायत और ट्रैक्टर रैली का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. टिकैत उसमें शिरकत करेंगे. इस सिलसिले में मध्य प्रदेश किसान यूनियन ने प्रशासन से कार्यक्रम की परमिशन मांगी है. हालंकि इस कार्यक्रम की इजाजत अभी तक प्रशासन ने नहीं दी है.

50 हजार किसानों के आने का लक्ष्य

हजारों किसान और दर्जनों किसम संगठन इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. उनका लक्ष्य है कि इस कार्यक्रम में लगभग 50000 किसान अपने अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचें और तीनों नये कृषि कानून वापस लेने के लिए हुंकार भरी जाएगी. यूनियन पदाधिकारियों का कहना है भले ही अब तक अनुमति ना मिली हो लेकिन फिर भी वे हर हाल में आयोजन को करके रहेंगे.