Gwalior newsMadhya Pradesh

युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों को पीटा, गुस्साए डॉक्टरों ने उठाया ये कदम

ग्वालियर। जेएएच अस्पताल में में हादसे में घायल युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा डॉक्टरों की पिटाई से हंगामा हो गया। इसके जवाब में डॉक्टरों ने परिजनों की गाड़ियां पलट दीं।
बानमोर के पास सड़क हादसे में घायल हुए मुरैना के पप्पू गुर्जर को लेकर परिजन बुधवार को जेएएच पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुससाए परिजन ने ओपीडी से ट्रॉमा सेंटर जा रहे जूनियर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा की मारपीट करना शुरू कर दी। वे जान बचाकर एक कमरे में घुस गए। इसके बाद परिजनों ने वहां मौजूद तीन अन्य डॉक्टरों की भी पिटाई कर दी और वहां से चले गए। सूचना मिलते ही अन्य मेडिकल स्टूडेंट वहां पहुंच गए।
वहां उन्हें मारपीट करने वाले नहीं मिले तो उन्होंने वहां खड़ीं कारों के शीशे तोड़ दिए और कार पलट दी। हंगामे के बाद अस्पताल अधीक्षक के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अपनी निगरानी में युवक के शव का पीएम कराकर रवाना किया। डॉ. शर्मा का कहना है कि वह तो सिर्फ वहां से गुजर रहे थे, लेकिन मृतक के परिजनों ने हमला कर दिया।
कंपू थाना पुलिस ने जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर जीतू गुर्जर, एदल गुर्जर व तीन अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट तथा 3/4 डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी सौरभ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने सुरक्षा गार्डों की लापरवाही को देखते हुए उन्होंने सुरक्षा कंपनी यूडीएस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही सुरक्षा सुपरवाइजर परवेज खान को बर्खास्त करने के लिए कंपनी को लिखा है।