कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार रु. मुआवजा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
कोरोना वायरस के कारण देश में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, इस दुख की घड़ी में भारत सरकार सभी की मदद कर रही है. केंद्र ने कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने 50 हजार रुपए देने का आदेश जारी किया. विभाग ने इस संबंध में सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है पत्र में कहा गया है कि पीड़ितों को स्टेट डिसास्टर रिस्पांस फंड से अनुग्रह रकम जारी की जाए। देश में कोविड-19 का पहला केस सामने आने के दिन से पैसे देने का फैसला लागू होगा। आपदा के रूप में कोरोना महामारी की सूचना रद्द होने या अगले आदेश तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि राष्ट्रीय डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कोविड-19 से मरने वाले लोगों के घरवालों को आर्थिक मदद देने का सुझाव दिया है. इसमें राहत अभियान और महामारी से निपटने की तैयारियों से जुड़े लोग भी शामिल हैं. जिनका निधन हो गया है.