घर से शादी करने पर परिवार वाले हैं परेशान, मैरिज हॉल वाला लाखों रुपये कैसे करे वापस
ग्वालियर: पहले 50 मेहमानाें के साथ मैरिज गार्डन और हाेटल में शादी की अनुमति थी, इसलिए किसी ने 50 हजार रुपए ताे किसी ने एक लाख रुपए देकर वैन्यू तय किया लेकिन अब अचानक कलेक्टर ने मेहमान की संख्या घटाकर 20 कर दी है और शादी सिर्फ घर से करने का आदेश दिया है. इस आदेश के कारण वे परिवार परेशान हैं, जिनके यहां शादी अगले सात या दस दिन में हाेना है. चूंकि उनके कार्ड बंट चुके हैं और अब अचानक लाेगाें काे मना करना संभव नहीं है. इसी तरह यदि वे घर से आयाेजन करते हैं ताे मैरिज गार्डन या हाेटल संचालक उनके द्वारा बुकिंग में दिए गए पैसे काे नहीं लाैटाएंगे.
उपभोक्ता फोरम की मदद ले सकते हैं
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बुकिंग कैंसिल करनी पड़ रही है तो ऐसी स्थिति में एडवांस राशि वापस मिलना चाहिए क्योंकि ये समय महामारी का है. यदि संचालक पैसे वापस देने से मना कर रहा है, तो उपभोक्ता फोरम में दावा पेश किया जा सकता है.
– मानस दुबे, एडवोकेट