Madhya Pradesh

फ़ीस न दे पाने पर स्कूल मालिक ने अभिभावक पर अपने गनर से तनवा दी बंदूक

स्कूलों में फ़ीस वसूली को लेकर आपने कई किस्से सुने होंगे. कहीं कहा-सुनी के तो कहीं लडाई झगड़े के किस्से. कई बार निजी स्कूल संचालक फीस वसूली को लेकर अभिभावकों पर तरह-तरह की मनमानियां भी करते हैं. लेकिन जबलपुर में एक स्कूल संचालक ऐसा भी है जो एक अभिभावक को स्कूल बुलवाकर गन पॉइंट पर उसे जान से मारने की धमकी दे दी.

शहर के जाने-माने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. कोविड-19 के दौर में स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस में छात्रों के बीच सिगरेट के कश लगाते हुए अखिलेश मेबन देखे जा चुके हैं. इस बार वह एक अभिभावक को बंद कमरे में बुलवाकर गनमैन द्वारा जान से मारने की धमकी दी.

मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर स्कूल संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. दूसरी ओर अभिभावक सत्यम तिवारी ने घटना की पूरी आपबीती सुनाते हुए स्कूल संचालक की शर्मनाक करतूत को बयां किया. उन्होंने अपील की है कि प्रशासन ऐसे स्कूल संचालकों पर कार्रवाई करे जो अभिभावकों पर इस प्रकार गलत तरीकों से दबाव बनाकर मनमानी फीस वसूलते हैं.