BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

सिंधिया बोले- एमपी में कांग्रेस ने धोखे की कीमत चुकाई, कांग्रेस ने कहा- सब जानते है कि धोखेबाज कौन है !

भोपाल। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्या सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया। सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा- ‘मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आमजन के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओं के साथ भी छल और धोखा किया था। कांग्रेस की सरकार ने जनता और हमारे अन्नदाताओं के साथ धोखे की कीमत चुकाई है.’ सिंधिया ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। खासकर उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरने की कोशिश की है।


सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब धोखेबाज ये बता रहे हैं कि धोखे की कीमत सरकार ने चुका है। सिंधिया ये क्यों नहीं कहते की कांग्रेस को धोखा देकर सत्ता की मलाई खाने के लिए भंडारे में शामिल हो गए।


कांग्रेस मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चंबल संभाग) के. के. मिश्रा ने कहा कि सिंधिया को सारा इतिहास धोखेबाज के नाम से जानता है। जिस शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस से धोखा किया उसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ना जाने कितनी बार भरे मंच से सिंधिया को गद्दार और धोखेबाज कहा है। आज उसी की गोद में खेल रहे महाराज सिंधिया शब्दों की मर्यादा भूलकर खुद धोख कर अब दूसरे को धोखे की कीमत चुकाने की बात कह रहे हैं।