अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान भी किसानों को अदालत जाने का अधिकार था लेकिन बीजेपी सरकार में नहीं
देश भर में किसानों के समर्थन में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान भी किसानों को अदालत जाने का अधिकार था, लेकिन बीजेपी द्वारा बनाए गए कानूनों में किसानों को अदालत जाने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ठगी का शिकार होने के बाद किसान अदालत में नहीं जा सकता. दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों से अदालत का रुख करने का मौलिक अधिकार छिन जाएगा.
भाजपा के घोषणापत्र में नहीं था कानूनों का उल्लेख
दिग्विजय सिंह ने भोपाल की करोंद मंडी पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों के दुष्परिणाम पर चर्चा की. कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में इन तीनों कानूनों का कोई उल्लेख नहीं था, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी तीनों कानून लेकर आई है. दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने कानूनों को लागू करने से पहले किसानों से एक बार चर्चा तक करने की ज़हमत उठाना ज़रूरी नहीं समझा.
कांग्रेस नेता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार इन कानूनों के ज़रिए भारत के 15 से 18 लाख करोड़ के कृषि व्यवसाय को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कब्ज़े में देने की तैयारी कर रही है. राज्सभा सांसद ने कानूनों के पीछे की मंशा समझाते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में बड़ा व्यापारी हर मंडी में जा कर फसल नहीं खरीद सकता, क्योंकि उसे हर मंडी में अपना लाइसेंस लेना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने यह प्रावधान किया कि एक लाइसेंस के ज़रिए देश भर में बड़ा व्यापारी व्यापार कर सके. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने प्रावधान किया है.