BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreInternationalJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

पूरा मध्य प्रदेश बनेगा इंदौर, लंदन में बोले सीएम डॉ मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल को लेकर हैं टूर पर…

भोपाल : रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के माध्यम से मध्य प्रदेश में उद्योग स्थापित करने  और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों देश के अलग अलग राज्यों से निवेशकों को आमंत्रित किया जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया अब प्रदेश सरकार फरवरी में राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित करने वाली है जिसके लिए मुख्यमंत्री इंग्लैंड और जर्मनी के टूर पर हैं, लंदन में भारतीय निवेशकों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के फायदे गिनाये साथ ही यहाँ उपलब्ध सस्ते इलाज का लाभ लेने की भी बात की, सीएम ने मेडिकल टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन का लाभ लेने का भी निवेदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लंदन में भारतीय समुदाय के निवेशकों के साथ बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में उपलब्ध इंडस्ट्री फ्रेंडली वातावरण, अच्छा पर्यावरण, विश्वस्तरीय इंफ़्रास्ट्रक्चर और मध्य प्रदेश सरकार की उद्योग नीति सहित अन्य पॉलिसियों की भी जानकारी दी, उन्होंने भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की भी तारीफ की साथ ही ये भी बताया कि हमारा इंदौर किन किन और बातों में नंबर एक है।

मुख्यमंत्री ने गिनाई मध्य प्रदेश की विशेषताएं 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में  उद्योग के लिए निवेश करने से संबंधित अनुकूलता है यहाँ टूरिज्म सहित कई तरह की सुविधाएँ हैं, यहाँ पानी, बिजली, भूमि की कोई कमी नहीं है, हमारी सरकार भूमि के लिए छूट भी देती है, इंदौर जैसा शहर है जहाँ ऐसा बहुत कुछ है जिसे देखने दुनिया के लोग आते हैं, मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं की भी तारीफ की।

सीएम ने मेडिकल टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन पर कही बड़ी बात  

मुख्यमंत्री जब बात कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उनसे महंगे इलाज को लेकर कुछ सवाल किये, जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आप एक बार इंदौर तो आइये यदि किसी को ऑपरेशन कराना है तो यहाँ खर्चा आधा है, आप आइये कम खर्च में इलाज कराइए और ठीक होकर पास में ही उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कीजिये, यानि मुख्यमंत्री ने विदेश में बसे भारतियों को मध्य प्रदेश में मौजूद मेडिकल टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन दोनों की जानकारी भी अपने ही अंदाज में दी।

मध्य प्रदेश कितना समृद्ध है ये बताया ACS राजेश राजौरा ने 

मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर गए ACS राजेश राजौरा ने कहा कि मध्य प्रदेश बहुत समृद्ध प्रदेश हैं यहाँ 30 प्रतिशत वन संपदा है जो अन्य किसी राज्य में नहीं है देश की पूर्व पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से बहने वाली सभी नदियाँ मध्य प्रदेश से निकलती हैं मध्य प्रदेश मिनरल का भंडार हैं यहाँ कोल, मैंगनीज जैसे कई खनिज पदार्थ निकलते है, मध्य प्रदेश अच्छे हीरे के लिए भी जाना जाता है।

लंदन में रहने वाले भारतीय बोले- ये मध्य प्रदेश 2.0 है

लंदन में रह रहे भारतीय उद्योगपति राजेश अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश पहले से ही अपनी विशेषताओं के लिए देश में अलग स्थान रखता है लेकिन अब नया मध्य प्रदेश सामने आ रहा है ये मध्य प्रदेश 2.0 है यहाँ कई अलग अलग सेक्टर है जहाँ निवेश की अपार संभावनाएं हैं इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करूँगा कि आप यहाँ निवेश करें और लाभ उठायें।