DabraMadhya Pradesh

डबरा में समधी सुरेश से हारीं इमरती, सबसे ज्यादा चर्चित सीट पर कांग्रेस की जीत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश उपचुनाव की सर्वाधिक चर्चित सीटों में से एक ग्वालियर की डबरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी चुनाव हार गईं हैं। इसी सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ इमरती देवी को आइटम कहा था। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा हुई। इमरती देवी को रिश्ते में उनके समधी और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने हराया है। इससे पहले मुख्य चुनाव 2018 में इमरती देवी को जीत मिली थी, लेकिन तब वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं।
साल 2018 के मुख्य चुनाव में डबरा सीट पर 2.28 लाख मतदाता थे। इनमें से 68.12 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जीत का अंतर 57446 वोटों का था। उपचुनाव में कमलनाथ के जिस बयान पर विवाद खड़ा हुआ, वह यहीं की सभा में दिया गया था. जवाब में इमरती ने भी विवादित बयान दिया था, जो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनीं।