‘MP के विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाएंगे रोजगारपरक कोर्स’ सीएम डॉ. मोहन यादव की युवा महोत्सव समापन समारोह में बड़ी घोषणा…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘पार्थ’ (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना और मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान (MPYP) का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में अब रोजगारपक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती से पहले उनके शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण के लिए “पार्थ योजना” की शुरुआत की गई है। इसके तहत युवाओं के लिए संभाग स्तर पर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की योजना विभाग द्वारा तैयार की जाएगी। वहीं, युवा प्रेरक अभियान उन आत्मनिर्भर और प्रभावशाली युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जो समाज को नई दिशा और प्रेरणा दे सकते हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान कर, उनके नेतृत्व कौशल को निखारते हुए उन्हें विकसित भारत @2047 के विज़न से जोड़ने का कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री ने चयनित युवा कलाकारों को दी शुभकामनाएं
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में युवा कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा ‘ऐसा लग रहा है कि ये कलाकार धरती को गुंजायमान कर रहे हैं। ये सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन हुआ है’। मजकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा कि ‘लग रहा है कि कहां राजनीति चक्कर में पड़े हैं..ये गाते रहें और हम इनको सुनते रहें’। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जब हम अपनी प्रतिभा और कला को जीवंत करते हैं तो उसका आनंद एकदम अलग होता है। इसी के साथ उन्होंने सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
‘MP में सभी विश्वविद्यालय रोज़गारपरक कोर्स पर देंगे ध्यान’
इस मौक़े पर पत्रकारों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ‘उच्च शिक्षा सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाने वाले विश्वविद्यालयों के साथ बैठक की गई है और तय किया है कि सभी विश्वविद्यालय रोजगारपरक कोर्स पर ज्यादा ध्यान देंगे, हमारे प्रदेश में नवीनतम पाठ्यक्रम का समावेश करेंगे और नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में आगे बढ़ेंगे। इसी के साथ शासकीय विश्वविद्यालय के समान अन्य सामान्य विश्वविद्यालयों को भी मान्यता दी जाएगी और समान सुविधाएं भी दी जाएंगी।’
उन्होंने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में पर्यटन के सभी क्षेत्र में हम बराबरी से हर सेक्टर में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मध्य प्रदेश बहुत समृद्ध है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसीलिए अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ने दुनिया के 10 सर्वाधिक आकर्षक पर्यटन केंद्रों में मध्यप्रदेश का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी में आकर इस बात का संदर्भ देते हुए अपने भाषण में इसका उल्लेख किया है। सरकार समान रूप से पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में काम कर रही है’।
चयनित युवाओं की टीम जाएगी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में
बता दें कि इस साल युवा महोत्सव में कुल 350 प्रतिभागियों ने 7 विधाओं समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन और कविता लेखन में भाग लिया। इस महोत्सव की शुरुआत जिला स्तर पर 18 से 26 दिसंबर 2024 के बीच हुई जिसमें 10,500 युवाओं ने भाग लिया था। इसके बाद 3 से 5 जनवरी 2025 तक संभागीय और जिला स्तर पर 1,700 प्रतिभागी शामिल हुए। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में ग्वालियर ने भाषण प्रतियोगिता में, रीवा ने कहानी लेखन में, जबलपुर ने पेंटिंग और विज्ञान मेला में, मुरैना ने कविता लेखन में, सागर ने समूह लोकगीत में, और ग्वालियर संभाग ने समूह लोकनृत्य में विजयी स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर चयनित युवाओं की टीम 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेगी।