FEATUREDGeneralLatestNationalNewsPolitics

अगस्त में मिलेगी कर्मचारियों-पेंशनरों को सौगात! महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत वृद्धि संभव, सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें DA HIKE पर नया अपडेट…

नई दिल्ली : 23 जुलाई को पेश होने वाले पूर्ण बजट के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबर है कि अगस्त में एक बार फिर 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। यह अनुमान जनवरी से मई तक के जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से लगाया गया है।अगर डीए में 3 फीसदी वृद्धि हुई तो यह 50% से बढ़कर 53% पहुंच सकता है। इसका सितंबर में हो सकता है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

जनवरी से मई 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंक

दरअसल, साल में दो बार होने वाला महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक , फरवरी में 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक , अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर आ गया है, जिसके बाद डीए का स्कोर अप्रैल तक 52.91% पहुंच चुका है, ऐसे में डीए में 3% वृद्धि होना तय है, हालांकि अभी जून के नंबर आने बाकी है, जो 31 जुलाई 2024 को जारी होंगे। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि डीए 3 फीसदी बढ़ेगा या 4 फीसदी।

जुलाई में 3% DA बढ़ने की उम्मीद, बढ़ेगी सैलरी

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से 50 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिल रहा है और अब अगला DA जुलाई 2024 से बढ़ाया जाएगा, जो जनवरी से जुलाई 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।जून में अगर इंडेक्स अंक 140 के करीब और डीए का स्कोर 53 के पार जाता है तो ऐसे में संभावना है कि जुलाई में 3% डीए बढ़ सकता है, जिसके बाद कुल डीए 50 से बढ़कर 53% हो जाएगा। नई दरों का ऐलान अगस्त सितंबर में हो सकता है।इससे सैलरी और पेंशन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी।

इस फॉर्मूले से तय होता है DA

  • केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है।केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
  • माना जा रहा है कि 53 फीसदी डीए होने पर 18 हजार रुपये महीना सैलरी वाले कर्मचारियों को वेतन में हर माह लगभग 8000 रुपये लाभ ,52 हजार रुपये वाले को हर माह 1800 रुपये , एक लाख रुपये वाले कर्मियों को हर माह 3000 रुपये और बेसिक सैलरी ₹2,00,000 है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद हर महीने ₹6,000 तथा हर साल ₹70,000 का लाभ मिलेगा।