भरोसे का हुआ कत्ल जब 90 साल के बुजुर्ग का आशियाना हड़पा केयर टेकर महिला ने, बुजुर्ग लगा रहे न्याय की गुहार
ग्वालियर: ग्वालियर में एक बार फिर भरोसे के कत्ल की खबर उस वक़्त सामने आई है जब 90 साल बुजुर्ग की देखभाल करने वाली केअर टेकर ने भरोसे में लेकर बुजुर्ग के मकान को हड़प कर अपने नाम रजिस्ट्री तक करा ली , इस मामले में रजिस्टार की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब बेबस बुजुर्ग न्याय के लिए सभी जगह गुहार लगा चुके है ,मगर न्याय की उम्मीद नही दिख रही है. ये मामला ग्वालियर में रहने वाले रिटायर्ड प्रिंसिपल का है.
पूरा मामला
ग्वालियर के चेतकपुरी में रहने वाले रिटायर्ड प्रिंसिपल है जी एल कुलश्रेष्ठ ने पत्नी की मौत के बाद देखभाल के लिये एक महिला केअर टेकर रख लिया था. मगर केअर टेकर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बजुर्ग को भरोसे में लेकर बुजुर्ग के मकान की रजिस्ट्री और नामांतरण कर अपने नाम करवा लिया, ताज्जुब की बात ये है की रिटायर्ड प्रिंसिपल इस बात से अनजान बने रहे कि उनके मकान की रजिस्ट्री किसी और के नाम हो गयी है. पूरे मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब केअर टेकर महिला मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा कर मकान बेचने के लिए लोगों से संपर्क करने लगी. अमेरिका में रहने वाले रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को इस बात की खबर दोस्तों से लगी.
जिसके बाद बुजुर्ग को इस धोखाधड़ी का पता चला तो मानो जमीन खिसक गई हो. अब बुजुर्ग अपने खुद के मकान के लिए सभी अधिकारियों से मिलकर धोखेबाज महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के गुहार लगा रहे हैं, मगर अब तक कोई सुनवाई नही हुई. वही इस मामले में रजिस्ट्री करने वाले अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है.