बुजुर्ग करता रहा ऑक्सीजन नली लगाने के इशारे, लोग बनाते रहे वीडियो
रतलाम के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से लापरवाही की बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. यहां भर्ती एक बुजुर्ग मरीज़ को ऑक्सीजन मास्क तो लगा दिया गया लेकिन उसमें नली नहीं थी. अस्पताल की लापरवाही का वीडियो भी सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि बुज़ुर्ग हाथ से इशारा कर रहे हैं कि उनकी नली नहीं है.
लेकिन वहां मौजूद लोग मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे. जिससे वीडियो को वायरल किया जा सके. किसी ने नली नहीं लगायी. बस चंद मिनट में बुज़ुर्ग इस दुनिया को अलविदा कह गए. कुछ देर बाद ही उनके पड़ोस के बैड पर भर्ती उनकी पत्नी भी नहीं रहीं.
रतलाम के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 70 वर्षीय राजकुमार दीक्षित भर्ती कराए गए थे. उनकी हालत गंभीर थी. उन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत थी. अस्पताल स्टाफ ने ऑक्सीजन मास्क तो लगा दिया लेकिन उसमें पाइप नहीं था. लेकिन कोई भी ध्यान देने वाला नहीं था. ना ही कोई वार्ड बॉय है और ना ही कोई डॉक्टर. वीडियों में दिख रहा है कि बुजुर्ग तड़प रहा है और इशारा भी कर रहा है कि उसकी ऑक्सीजन की नली गायब है. लेकिन कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है. इसके कुछ समय बाद ही इस बजुर्ग की तड़प तड़प कर जान चली गई.